मूर्ति खंडित होने पर हंगामा, पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद हुआ मामला शांत
हरिद्वार, संवाददाता। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर समाज के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने पर समाज के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने घटना स्थल पर मामले की जानकारी लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। भीम आर्मी एकता मिशन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक बाबा साहेब की प्रतिमा का ऊपरी हिस्सा बुधवार देररात किसने खंडित कर दिया। गुरुवार सुबह रविदास मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश कुमार को पार्क में जाने पर मूर्ति खंडित होने का पता चला। इससे मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सुमन नगर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने लोगों को बामुश्किल शांत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।