घाट पर घूमती मिलीं दो नाबालिक किशोरियां, हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
हरिद्वार,संवाददाता। कोतवाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान अलकनंदा घाट पर दो नाबालिक लड़कियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चल

हरिद्वार,संवाददाता। कोतवाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान अलकनंदा घाट पर दो किशोरियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों दिल्ली के बल्लभगढ़ क्षेत्र की रहने वाली हैं और घर से बिना बताए चली आई थीं। पुलिस ने दोनों किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। अलकनंदा घाट क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दो किशोरियां घूमती दिखाई दीं। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को रोका और पूछताछ की। बताया कि वे बल्लभगढ़ (दिल्ली) से बिना परिजनों को बताए घूमने आई थीं। पुलिस ने दोनों को नगर कोतवाली लाकर उनके परिजनों से संपर्क साधा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।