Canara bank revises fd and savings interest rate latest rate is here एफडी से सेविंग अकाउंट तक...इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के ब्याज पर चलाई कैंची, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Canara bank revises fd and savings interest rate latest rate is here

एफडी से सेविंग अकाउंट तक...इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के ब्याज पर चलाई कैंची

केनरा बैंक ने अपनी सावधि जमा (एफडी) और बचत खाते की ब्याज दरों में संशोधन किया है। एफडी के लिए नई दरें 21 मई, 2025 से प्रभावी हैं। वहीं, बचत खातों के लिए 19 मई, 2025 से नई ब्याज दरें लागू हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
एफडी से सेविंग अकाउंट तक...इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों के ब्याज पर चलाई कैंची

Canara bank News: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने उन ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जो पैसे जमा कर ब्याज कमाते थे। ऐसे ग्राहकों को जमा रकम पर अब पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा। दरअसल, केनरा बैंक ने अपनी सावधि जमा (एफडी) और बचत खाते की ब्याज दरों में संशोधन किया है।

कब से लागू है नई ब्याज दरें

एफडी के लिए नई दरें 21 मई, 2025 से प्रभावी हैं। वहीं, बचत खातों के लिए 19 मई, 2025 से नई ब्याज दरें लागू हैं। सावधि जमा दर में कटौती 3 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू होती है। इस कटौती के बाद सामान्य ग्राहकों के लिए डिपॉजिट पर ब्याज दर 4% से 7% के बीच रह जाता है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 4% से 7.50% के बीच रहता है। सीनियर सिटीजन को 180 दिनों से अधिक और 3 करोड़ रुपये से कम (एनआरई/एनआरओ और सीजीए जमा को छोड़कर) एफडी पर अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलता है। सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु के) को केनरा-444 योजना के तहत 0.60% अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलता है, जिससे जमा के लिए ब्याज दर 7.60% हो जाती है। केनरा बैंक की टैक्स सेविंग स्कीम के तहत सामान्य नागरिकों को 6.70% प्रति वर्ष ब्याज मिलता है। इस योजना के तहत अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपये है।

बचत खाते की ब्याज दरें

19 मई 2025 से प्रभावी केनरा बैंक की बचत खाते की ब्याज दरें अब खाते की शेष राशि के आधार पर 2.70% से 4.00% तक होंगी। 50 लाख रुपये से कम की रकम पर ब्याज दर 2.70% ब्याज दर मिलता है। 50 लाख रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम की जमा रकम पर ब्याज दर 2.75 फीसदी है। 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 2.80 फीसदी है। 10 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक की जमा पर 3.05 फीसदी ब्याज दर है। उन ग्राहकों को बचत खाते पर 4 फीसदी ब्याज मिलता है जिन्होंने अकाउंट में 2000 करोड़ रुपये या इससे अधिक रखे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।