सरकार रोजगार मेला आयोजित करेगी
दिल्ली सरकार 2025-26 में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एक रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है। श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने रोजगार निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न...

-श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने रोजगार निदेशालय अधिकारियों के साथ बैठक की नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के श्रम (रोजगार) मंत्री कपिल मिश्रा ने रोजगार निदेशालय के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। जिसका उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रणनीति तैयार करना और विभिन्न विभागों व औद्योगिक संगठनों के साथ समन्वय बनाना है। इस दिशा में पहला विशाल रोजगार मेला जुलाई 2025 में आयोजित करने का प्रस्ताव है।
उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिक्की, डिक्की (दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री), सीआईआई और पीएचडी समेत अन्य संस्थानों, होटल समूहों को आमंत्रित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।