Noida EPFO Office Introduces Token System for PF Services पीएफ संबंधी कार्यों के लिए एक दिन पहले ले सकते हैं टोकन, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida EPFO Office Introduces Token System for PF Services

पीएफ संबंधी कार्यों के लिए एक दिन पहले ले सकते हैं टोकन

-बीते हफ्ते लोगों के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह यह सुविधा शुरू की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 22 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
पीएफ संबंधी कार्यों के लिए एक दिन पहले ले सकते हैं टोकन

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में पीएफ संबंधी कार्य या जानकारी के लिए खाताधारक एक दिन पहले भी टोकन ले सकते हैं। बीते हफ्ते पायलेट प्रोजेक्ट के तहत यह यह सुविधा शुरू की गई है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सुयश पांडे ने कहा कि सोमवार को 400 से 500 और बाकी दिनों में 200 से 250 लोग पीएफ संबंधी सेवाओं के लिए कार्यालय में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि भीड़ होने की स्थिति में लोगो को इंतजार करना पड़ता था। ऐसे में लोगों के लिए काफी समय पहले टोकन सिस्टम लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि टोकन लेने के बाद भी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है।

ऐसे में लोग टोकन के आधार पर मिले समय पर अपने बाकी काम निपटा कर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगों के लिए अगले दिन का टोकन मुहैया कराने की सुविधा भी इसमें जोड़ दी गई है। इसके लिए कार्यालय में टोकन के लिए स्कैनर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टोकन पर अगले दिन के लिए निर्धारित समय के आधार पर लोग कार्यालय में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पीएफ संबंधी तमाम सेवाएं ऑनलाइन हैं। इसके अलावा हर माह निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन भी अलग-अलग कंपनियों में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।