Fatal Accident Biker Killed in Collision with Unknown Vehicle in Chanho चान्हो में सड़क हादसे में साला की मौत, बहनोई घायल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFatal Accident Biker Killed in Collision with Unknown Vehicle in Chanho

चान्हो में सड़क हादसे में साला की मौत, बहनोई घायल

चान्हो में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक मकबूल अंसारी की मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पीछे बैठा बहनोई फिरोज अंसारी घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो में सड़क हादसे में साला की मौत, बहनोई घायल

चान्हो, प्रतिनिधि। चान्हो-सिलागाईं मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई और पीछे बैठा उसका बहनोई फिरोज अंसारी घायल हो गया। घटना बुधवार रात की है। मृतक 40 वर्षीय मकबूल अंसारी चान्हो के हुरहुरी गांव का निवासी था। घायल बहनोई फिरोज अंसारी ने बताया कि दोनों बाइक में शादी समारोह में शामिल होने के लिए रघुनाथपुर के फुलडीह गांव जा रहे थे, सिलागाईं पुल के पास मोड़ पर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक मकबूल अंसारी अविवाहित था और राजमिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।