ishaan khatter janhvi kapoor film get standing ovation at Cannes film festival कान फिल्म फेस्टिवल में ईशान-जाह्नवी की फिल्म के लिए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडishaan khatter janhvi kapoor film get standing ovation at Cannes film festival

कान फिल्म फेस्टिवल में ईशान-जाह्नवी की फिल्म के लिए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग

नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी फिल्म होमबाउंड को कान फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त रिएक्शन मिला है। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद ऑडियंस ने 9 मिनट तक खड़े होकर लगातार तालियां बजाकर कलाकारों को सम्मान दिया।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
कान फिल्म फेस्टिवल में ईशान-जाह्नवी की फिल्म के लिए 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग

कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर, विशाल जेठवा और ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड' को जबरदस्त प्यार मिला है। इंटरनेशनल ऑडियंस ने फिल्म देखने के बाद 9 मिनट तक खड़े होकर कलाकारों के काम को सम्मान देते हुए तालियां बजाई। ये पल फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवान, प्रोड्यूसर करण जौहर और दोनों एक्टर्स जाह्नवी और ईशान के लिए इमोशनल कर देने वाला था। एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म देखने वाली ऑडियंस ने गले मिलकर कलाकारों को बधाई दी।

इमोशनल हुए डायरेक्टर

एक वीडियो सामने आया है जिसमें फिल्म देखने के बाद ऑडियंस फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के लिए तालियां बजा रही है। इस दौरान करण जौहर और ईशान खट्टर ने हाथ जोड़कर सभी का शुक्रियादा किया। डायरेक्टर नीरज घेवान तो प्रोड्यूसर करण जौहर के गले लगकर रो पड़े। ईशान भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। यही ताकत है हिंदी फिल्मों की। विदेश में भी भारतीय फिल्मों को पसंद किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म ‘होमबाउंड’ की कान में स्क्रीनिंग के बाद के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। यूजर्स इसे गर्व का पल बता रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तालियों की गडगडाहट सुनी जा सकती है।

जानिए क्या है होमबाउंड की कहानी

बता दें, होमबाउंड की कहानी ईशान खट्टर और विशाल जेठवा किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में दोनों पक्के दोस्त हैं लेकिन जीवन के कुछ उतार-चढाव इनके रिश्ते पर हावी होने लगते हैं। दोनों पुलिस में भर्ती का सपना देखते हैं, क्योंकि यही उन्हें उन्हें इज्जत और पहचान दे सकती है। दो दोस्तों की इमोशनल कर देने वाली कहानी को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले विक्की कौशल की मसान बना चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।