दिल्ली-NCR में इतना खतरनाक था तूफान कि चली गई 7 लोगों की जान, हर तरफ तबाही
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम बदला तो राहत की बजाय और ज्यादा बड़ी मुसीबत आ गई। बुधवार रात आंधी-तूफान और बारिश ने दिल्ली और आसपास के सभी इलाकों में खूब तबाही मचाई।

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम बदला तो राहत की बजाय और ज्यादा बड़ी मुसीबत आ गई। बुधवार रात आंधी-तूफान और बारिश ने दिल्ली और आसपास के सभी इलाकों में खूब तबाही मचाई। जगह-जगह पेड़ और बिजली उखड़ गए तो सड़क से मेट्रो तक सबकी रफ्तार धीमी पड़ गई। एनसीआर में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। हादसों में दिल्ली में दो, गाजियाबाद में तीन, नोएडा में दो व्यक्ति की जान चली गई।
दिल्ली में सुबह से तेज चमकदार सूरज निकला रहा। दिन के समय लोगों को तेज गर्मी, उमस का सामना करना पड़ा। लेकिन शाम सात बजे के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज धूल भरी आंधी चलने लगी। पालम में हवा की रफ्तार 72 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई तो सफदरजंग में यह रफ्तार 79 किलोमीटर प्रति घंटे रही।
तूफान के थमने के बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हर तरफ तबाही का मंजर दिखा। तूफान ने जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे उखाड़ दिए। कहीं दीवार गिर गई तो कहीं होर्डिंग उड़कर दूर जा गिरे। बिजली के खंभे उखड़ जाने की वजह से दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाके घंटों तो कई रातभर अंधेरे में डूबे रहे।
दिल्ली में बिजली का खंभा गिरने से दिव्यांग की जान गई
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक बिजली का खंभा गिरने से इसकी चपेट में आकर एक दिव्यांग की मौत हो गई। हादसे के दौरान दिव्यांग अपनी तीन पहिया साइकिल से खंभे के नीचे से होकर गुजर रहा था। मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है कि जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 07:50 बजे लोधी रोड फ्लाईओवर के पास बिजली का हाई बीम पोल आंधी के चलते गिर गया। इसके नीचे से गुजर रहा एक दिव्यांग पोल की चपेट में आ गया जिससे दिव्यांग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
गाजियाबाद में तीन की मौत
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक बुधवार रात आंधी-बारिश के बीच एक बाइक सवार हापुड़ चुंगी से डासना की तरफ जा रहा था। हापुड़ रोड पर नशा मुक्ति केंद्र के पास पहुंचते ही एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी सिटी धवल जयसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान मसूरी थानाक्षेत्र के रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी 40 वर्षीय मुजम्मिल पुत्र उस्मान के रूप में हुई है।
खोड़ा में चारदीवारी गिरने से मौत
खोड़ा थानाक्षेत्र में बुधवार रात आंधी आने के दौरान बीएमआर पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल पर बनी चारदीवारी गिर गई। पास में खाली मैदान पर बनी झुग्गी में रहने वाले लोगों पर इसका मलबा गिरा। हादसे में 38 वर्षीय पानू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वह नालंदा, बिहार की मूल निवासी थीं। हादसे में उनके बेटे 13 वर्षीय बबलू, परिवार के अन्य सदस्य 12 वर्षीय संतोष, आठ वर्षीय गणेश और 19 वर्षीय सर्फी कुमारी घायल हुई हैं।
बिजली कड़कने की दहशत से नाले में गिरकर मौत
मसूरी थानाक्षेत्र के निडौरी गांव में आंधी-बारिश के बीच बिजली कड़कने से दहशत में आई महिला नाले में गिर गई। पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक निडौरी गांव निवासी 35 वर्षीय शमीम बुधवार रात सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। वापस लौटते समय आंधी-तूफान आ गया और बिजली कड़कड़ाने लगी। बिजली गिरने की दहशत में महिला हड़बड़ा गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा में सोसाइटी की रेलिंग गिरी, बुजुर्ग महिला की मौत
गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार रात अचानक आई आंधी और बारिश आफत बन गई। ग्रेटर नोएडा की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रेलिंग गिरने से एक बुजुर्ग महिला का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि उनकी नाती गंभीर रूप से घायल है। नोएडा में निर्माणाधीन दीवार गिरने और सेक्टर-19 में पोल टूटकर गिरने से तीन लोग घायल हो गए। आंधी में 300 से अधिक पेड़ और बिजली खंभों के साथ ट्रांसमिशन लाइन का निर्माणाधीन टावर भी गिर गया। ओमीक्रॉन 3 स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी के टावर सन-4 में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात उनकी 50 वर्षीय सांस सुनीता अपने पांच साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थी। आंधी आने पर वह टावर के अंदर की तरफ दौड़ कर जा रही थी, तभी 22वीं मंजिल पर रखी रेलिंग उनके ऊपर आ गिरी। इससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि दो वर्षीय अद्विक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, नोएडा के सेक्टर-43 के पास खजूर कॉलोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, सेक्टर-19 में बिजली उपकेंद्र के पास खंभे गिरने से दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए।
ग्रेटर नोएडी की सोसाइटी में घूम रहे शख्स पर पेड़ गिरा, मौत
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार से आए आंधी तूफान ने एक अध्यापक की जान ले ली। एनटीपीसी टाउनशिप में घूम रहे 45 वर्षीय रामकृष्ण के ऊपर अचानक से एक पेड़ गिर गया और वह उसी के नीचे दब गए। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उनकी मौत हो गई