sudha dairy jharkhand increased milk rate 2 rupees per liter झारखंड के दूध ग्राहकों को झटका, सुधा डेयरी ने बढ़ाए दाम; वजह भी बताई, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़sudha dairy jharkhand increased milk rate 2 rupees per liter

झारखंड के दूध ग्राहकों को झटका, सुधा डेयरी ने बढ़ाए दाम; वजह भी बताई

झारखंड की सुधा डेयरी ने दूध के दामों में दो रुपए की बढ़ोत्तरी की है। अब प्रदेश में बिकने वाले दूध पर ग्राहकों को दो रुपए ज्यादा चुकाने होंगे। डेयरी ने इसकी वजह भी बताई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 22 May 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के दूध ग्राहकों को झटका, सुधा डेयरी ने बढ़ाए दाम; वजह भी बताई

झारखंड की सुधा डेयरी ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अगर हर दिन एक लीटर दूध लेते हैं तो महीने में 60 रुपए का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। नए रेट के मुताबिक, सुधा टोंड मिल्क अब 53 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा। जबकि, 500 एमएल वाले टोंड मिल्क का दाम 27 रुपए होगा। वहीं, सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क 60 रुपए प्रति लीटर व 500 एमएल के पैक 30 रुपए में उपलब्ध होंगे। नए रेट के मुताबिक, आधे लीटर के पैक में एक रुपए और एक लीटर के पैक में दो रुपए की वृद्धि की गई है।

सुधा हेल्दी टोंड मिल्क के छह लीटर पैकेट के दाम में 12 रुपए का इजाफा किया गया है। यह अब 312 रुपए में उपलब्ध होगा। सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क अब 330 रुपए की जगह 348 रुपए में मिलेगा। रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न कच्चे पदार्थों, सामग्रियों एवं परिवहन खर्च में वृद्धि के कारण 22 मई से सुधा दूध के विभिन्न उत्पादों के मूल्य में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि कॉमफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार यह वृद्धि की गई है।

कहा गया है कि दूध की नई दरें गुरुवार से लागू होंगी।

कॉम्फेड ने इस संबंध में बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया।

झारखंड के लिए कितनी बढ़ी कीमत (रुपए में)

दूध के प्रकार पहले अब दूध के प्रकार पहले अब

गोल्ड 1 लीटर 63 65 आधा लीटर 32 33

शक्ति 1 लीटर 58 60 आधा लीटर 29 30

टोंड दूध 1 लीटर 51 53 आधा लीटर 26 27

चाय स्पे. 1 लीटर 48 49 आधा लीटर 24 25

डबल टोंड दूध 1 लीटर 48 49 आधा लीटर 24 25

डिलाइट दूध 1 लीटर 61 63 दो लीटर 120 124

पशु चारे के चलते बढ़ी कीमत

पशु चारे की कीमत में बढ़ोतरी के कारण दूध के दाम में वृद्धि की गई है। दूध उत्पादक कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, दूध के दाम में वृद्धि के साथ ही दूध उत्पादक किसानों को भी प्रति लीटर दूध की कीमत अधिक मिलेगी। पिछले तीन वर्षों में दूध की कीमत में लगभग 12 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है। खुदरा विक्रेताओं को सभी प्रकार के दूध में 15 पैसे प्रति लीटर अधिक मार्जिन दी जाएगी।

बोझ बढ़ने का ऐसे समझें गणित

सुधा दूध की कीमतों में इजाफे से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इसके गणित को इस तरह समझें। रोज एक लीटर सुधा दूध खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 60 रुपए महीने में अधिक खर्च करने होंगे। वहीं, दो लीटर दूध की खपत वाले घरों में 120 रुपए तक अधिक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि, आधा लीटर रोजाना लेने वालों को रोज एक रुपए अधिक के हिसाब से 30 रुपए अधिक देने होंगे।

फुल क्रीम दूध पर प्रति लीटर भले ही तीन रुपए की वृद्धि की गई है, पर आधा लीटर पर एक रुपए का ही इजाफा किया गया है।

200 एमएल के पैकट में वृद्धि नहीं

सुधा दूध ने विद्यार्थियों और आम जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध डबल टोंड मिल्क 200 एमएल के पैकेट के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है। रांची डेयरी के कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि यह दूध शहर में लालपुर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। जहां इस दूध का उपभोग छात्र वर्ग विशेष रूप से करते हैं। यह दूध काउंटरों पर पूर्व की तरह दस रुपए प्रति पैक उपलब्ध रहेगा।

सुधा के अन्य उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी नहीं

राजधानी समेत झारखंड में दूध के विभिन्न प्रकार के अलावा अन्य किसी भी उत्पाद के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है। रांची डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि कॉमफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार यह वृद्धि की गई है। इसमें सुधा के अन्य उत्पाद दही, पेड़ा, लस्सी, पनीर, घी आदि की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। यह पूर्व की कीमत पर ही मिलेंगे।