लीप के बाद काजल भी झनक को कहेंगी अलविदा, बोलीं- एक नई कहानी शुरू होगी
स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। लीप के बाद शो के लगभग सभी किरदार बदल जाएंंगे। अनिरुद्ध की मां का किरदार निभाने वाली काजल पिसाल भी शो को अलविदा कहेंगी।

स्टार प्लस का सीरियल झनक 20 साल के लीप की तरफ बढ़ रहा है। सीरियल में लीप के बाद लगभग सभी किरदार शो को अलविदा कहेंगे। शो को अलविदा कहने वाले किरदारों में अनिरुद्ध की मां का रोल निभा रहीं काजल पिसाल का नाम भी शामिल है। एक इंटरव्यू में काजल ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा कि लीप के बाद वो शो का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने सुना है, शो की पूरी स्टार कास्ट बदलेगी। काजल ने कहा कि नई कहानी शुरू होगी।
लीप के बाद शो को अलविदा कहेंगी काजल
टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में काजल ने कहा, "मैं लीप के बाद शो का हिस्सा नहीं रहूंगी क्योंकि वो एक जनरेशनल लीप है। हालांकि, जब शो में पांच साल का लीप आया, तो वो एक छोटा लीप था, तो उससे पूरे लुक में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।"
'पूरी स्टार कास्ट बदल रही है'
काजल ने आगे कहा, "मैं शो को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक नहीं हूं। तो मैंने बहुत प्यार से कहा कि चलो कुछ अच्छा करते हैं। और हां, जहां तक मैं सुन रही हूं, पूरी स्टार कास्ट बदल रही है, क्योंकि हमें हर दिन बहुत सी नई खबरें सुनने को मिलती हैं। हमें इंस्टाग्राम से पता चलता है कि ये कास्ट हो रही है, वो कास्ट हो रही है।"
'शुरू होगी एक नई कहानी'
इस इंटरव्यू में काजल ने आगे कहा, "मुझे पता नहीं शो में आगे क्या होगा। और हां, जब जनरेशनल लीप होता है, कई नए लोग कहानी से जुड़ते हैं। क्योंकि अगर आपको कहानी को आगे बढ़ाना है, तो आप कितने सालों तक एक ही कास्ट के साथ काम करेंगे? मुझे यकीन है नई कास्ट आएगी, नई एनर्जी आएगी और एक नई कहानी शुरू होगी। और हमेशा की तरह झनक चमकता रहेगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।