Heavy Rainfall in Muzaffarpur Temperature Rise and Weather Forecast झमाझम बारिश के बाद भी तापमान में आंशिक बढ़ोतरी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHeavy Rainfall in Muzaffarpur Temperature Rise and Weather Forecast

झमाझम बारिश के बाद भी तापमान में आंशिक बढ़ोतरी

मुजफ्फरपुर में बुधवार को बूंदाबांदी के बाद झमाझम बारिश हुई, लेकिन तापमान में खास बदलाव नहीं आया। दिन का तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश के बाद भी तापमान में आंशिक बढ़ोतरी

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार की सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में झमाझम बारिश हुई, लेकिन इसका प्रभाव जिले में दिन के तापमान पर कुछ खास नहीं पड़ा। इसमें आंशिक तौर पर वृद्धि दर्ज की गई। वहीं तेज गति से चली पुरवा हवा के कारण जिले में कई जगह पेड़ पौधे सड़कों पर गिर गए। इससे कई रास्तों पर थोड़ी देर के लिए आवागमन बाधिक रहा। बारिश के बाद बढ़ी नमी ने दोपहर और रात में लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास कराया। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे सप्ताह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।

पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में करीब पांच एमएम बारिश दर्ज की गई। दिन में यह आंकड़ा तीन एमएम तक रहा। इसके अलावा दिन का तापमान 0.2 डिग्री बढ़कर 33.2 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री तक की वृद्धि हुई। यह सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली। नमी की मात्रा सुबह में 90 प्रतिशत तो दोपहर में 80 प्रतिशत तक रही। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि गुरुवार को दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। अगले 24 घंटे में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया और कहा कि इस दौरान 20 किमी की गति से पुरवा हवा चल सकती है। शनिवार से हवा का रूख बदलने के आसार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।