UP Weather: यूपी में आंधी-तूफान के बाद बदला मौसम, गर्मी से राहत, आज भी बारिश के आसार
पिछले चार दिनों से चल रही मौसमी उथल पुथल का दायरा यूपी तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से अगले तीन चार दिन तक आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है।

यूपी में बुधवार शाम से अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पहले पश्चिम यूपी में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। हवा की गति तेज होने की वजह से कई घरों के टिन शेड उड़ गए। इसके बाद पूर्वी यूपी में भी देर रात मौसम बदल गया और आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। पिछले चार दिनों से चल रही मौसमी उथल पुथल का दायरा लखनऊ तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से अगले तीन चार दिन तक आंधी के साथ बारिश पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के ऊपर हवा की चक्रवाती स्थिति निम्न दाब में बदल गई है। साथ ही यह उत्तर की ओर बढ़ रही है। इस ओर पहले से ही एक ट्रफ पंजाब से लेकर यूपी के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इसी की वजह से तराई समेत कई जिलों में बार-बार आंधी बारिश की स्थिति बन रही है। इसमें 22 तारीख यानी आज से तीव्रता आने लगेगी। निम्न दाब और पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक बने ट्रफ का मेल कई जगह भारी बारिश भी करा सकता है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ की जद में आने वाले जिलों में आंधी-बारिश की तीव्रता गुरुवार से बढ़ जाएगी। कई जगह 40 किमी या इससे तेज हवा चलेगी। यूपी के अधिकांश शहरों में बुधवार से ही बारिश शुरू हो गई। अरब सागर में उठी चक्रवाती हवा अब निम्न दाब की स्थिति में बदलते हुए उत्तर दिशा में बढ़ने लगी है।
आज भी आंधी-बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी आंधी-बारिश के आसार हैं। इसके बाद 23 और 24 मई को सतही हवाएं चलेंगी। जबकि 25 से 27 मई तक फिर तेज अंधड़, बारिश, वज्रपात के साथ ओले गिरने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
नौतपा से पहले ही मचा हाहाकार
इस बार 25 मई से 8 जून तक नौतपा वाले दिन हैं। लेकिन गर्मी ने इससे पहले ही हाहाकार की स्थिति पैदा कर दी। बीते चार दिनों से हालात बेहद खराब रहे। तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच झूलता रहा। लेकिन उमस की अधिकता ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालात ऐसे रहे कि छांव में भी पसीना बंद नहीं हुआ। रात में बंद स्थान भी गर्मी भरे रहे।
15 लोगों की मौत
यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश व तूफानी हवाओं ने तबाही मचाई। पश्चिमी यूपी में शाम 60-80 किमी घंटा की रफ़्तार के साथ हवा चली। यूपी में आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 15 लोगों की जान चली गई।