हाई टेंशन करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
हाई टेंशन करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार को हाई टेंशन तार 11 हजार करंट के चपेट में आने से युवक के मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान सलेमपुर वार्ड संख्या 25 निवासी राजू उर्फ रंजन शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक घर के निकट ट्रांसफार्मर से अपने घर में बिजली आपूर्ति के लिए तार जोड़ रहा था। इसी दौरान 440 के बदले 11 वोल्ट के तार में गलती से युवक का तार संपर्क में आ गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पहले सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के दौरान सन्नी को मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन के कहने पर उन्हें 102 एंबुलेंस से संतुष्टि के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ राज अभय ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। मौत की खबर सुन परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। ज्ञात हो लगभग एक सप्ताह पूर्व मृतक के चचेरी बहन का सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसी घटना में चाची और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।