Missing Girl Found Police Rescue Young Woman from Abductor in Champatpur बाजार जाते समय गायब हुई युवती बरामद, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMissing Girl Found Police Rescue Young Woman from Abductor in Champatpur

बाजार जाते समय गायब हुई युवती बरामद

Bareily News - 15 मई को एक महिला अपनी बेटी के साथ बाजार जा रही थी, तभी उसकी बेटी अचानक गायब हो गई। महिला ने 16 मई को चम्पतपुर के राज उर्फ मोहम्मद रजा और उसके दोस्त पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच में पाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 May 2025 06:21 AM
share Share
Follow Us on
बाजार जाते समय गायब हुई युवती बरामद

थानाक्षेत्र के एक पिकअप चालक की पत्नी ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 15 मई की दोपहर देवचरा बाजार जा रही थी, तभी उसकी बेटी रास्ते से अचानक गायब हो गई, जिसे तलाश करने पर पता नहीं चला तो महिला ने अगले दिन 16 मई को चम्पतपुर के युवक राज उर्फ मोहम्मद रजा तथा उसके दोस्त जीशान निवासी देवचरा पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चम्पतपुर के राज उर्फ मोहम्मद रजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें पता चला कि युवती अपने दूसरे प्रेमी बृजेश कुमार निवासी सिरासौल बदायूं के साथ पानीपत में है।

पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी सहित बरामद कर लिया। उसके बाद युवती को मेडिकल के लिए भेजा है। एसएसआई नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।