गाड़ी में 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' विषय पर योग प्रतियोगिता
रानीखेत में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' विषय पर, प्रतियोगिता में संदीप मेहरा ने पहला स्थान प्राप्त किया। डॉ मुकेश गुप्ता और अन्य...

रानीखेत। राजकीय जूनियर हाइस्कूल गाड़ी में 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम जारी हैं। आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं अल्मोड़ा की ओर से 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' विषय पर योग प्रतियोगिता कराई गई। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ जितेंद्र पपनोई, डॉ संजय श्रीवास्तव तथा हर्ष मनी जगोड़ी की देखरेख में प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रथम स्थान संदीप मेहरा, द्वितीय स्थान इशांत गिरी, तृतीय स्थान हर्षिता और विशेष पुरस्कार भूमिका मेहरा ने प्राप्त किया जिन्हें योगा मेट, मेडल, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।गाड़ी के प्रसाशक संजय सिंह बिष्ट, शिक्षिका डॉ विनीता खाती, नानकी कुमारी, शोभा बोरा , गीता पांडे , कमलेश गिरी उपस्थित रहे।
विद्यालय की ओर से आयुष मंत्रालय का आभार जताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।