राहुल अब जून के दूसरे सप्ताह में आ सकते हैं बिहार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जून के दूसरे सप्ताह बिहार आने की संभावना है। पहले 27 मई को नालंदा में कार्यक्रम होना था, लेकिन कन्वेंशन हॉल की अनुपलब्धता के कारण यह स्थगित हुआ। वे यहां संविधान सुरक्षा...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जून के दूसरे सप्ताह बिहार दौरे पर आ सकते हैं। पहले 27 मई को नालंदा में पिछड़ा वर्ग के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम में आना था। संविधान सुरक्षा सम्मेलन आयोजन समिति के सदस्य मंजीत आनंद साहू ने बताया कि इस माह राजगीर में कार्यक्रम के लिए कन्वेंशन हॉल खाली नहीं होने के कारण अब हमारे नेता राहुल गांधी का जून के दूसरे सप्ताह में बिहार आने की संभावना है। वे यहां संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। हालांकि अभी तिथि तय नहीं हुई है।
गौर हो कि इस साल अब तक राहुल गांधी चार बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। 18 जनवरी को बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में आए थे। इसके बाद 5 फरवरी और 7 अप्रैल को एसके मेमोरियल हॉल में वे आए थे। इसके बाद इस माह 15 मई को भी आए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।