Jharkhand Boxer Rishi Babu Wins Bronze Medal at National Games in Delhi बॉक्सिंग खेल में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी ऋषि और प्रशिक्षक राम प्रवेश को डीसी ने किया सम्मानित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsJharkhand Boxer Rishi Babu Wins Bronze Medal at National Games in Delhi

बॉक्सिंग खेल में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी ऋषि और प्रशिक्षक राम प्रवेश को डीसी ने किया सम्मानित

फोटो संख्या प्रताप दो- खिलाड़ी को सम्मानित करते डीसी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग स्कूल नेशनल गेम में जिले के ऋषि बाबू ने झारखंड बॉक

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाThu, 22 May 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
बॉक्सिंग खेल में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी ऋषि और प्रशिक्षक राम प्रवेश को डीसी ने किया सम्मानित

गढ़वा, प्रतिनिधि। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग स्कूल नेशनल गेम में जिले के ऋषि बाबू ने झारखंड बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। ऋषि के उक्त उपलब्धि पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में उनके प्रशिक्षक राम प्रवेश तिवारी के साथ सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में और बेहतर करने का आशीर्वाद दिया। वहीं और खिलाड़ी तैयार करने के लिए सुझाव दिया। ऋषि बाबू ने आगे राज्य के लिए बड़ा मेडल प्राप्त करने का संकल्प लिया। खिलाड़ी और प्रशिक्षक को डीसी की ओर से सम्मानित किए जाने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, विश्वजीत सिंह, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, अजय कुमार, मयंक कुमार, श्याम कुमार, गौतम तिवारी, चंद्रशेखर चौधरी, दिव्य प्रकाश, नौशाद आलम, फैजान अहमद, आदित्य कुमार के अलावा बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिंद पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष लव दुबे, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, सह सचिव पुनीत जायसवाल, माहिती उग्रसंधी सहित अन्य ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।