Action Initiated Against Fraudulent Teachers in UP 69 000 Teacher Recruitment परिषदीय स्कूल के पांच शिक्षकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAction Initiated Against Fraudulent Teachers in UP 69 000 Teacher Recruitment

परिषदीय स्कूल के पांच शिक्षकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में यूपी के 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान धोखाधड़ी करके नौकरी हासिल करने वाले पांच शिक्षकों को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ये शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 22 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूल के पांच शिक्षकों पर लटक रही बर्खास्तगी की तलवार

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम । यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल करने वाले टीचरों पर एक्शन शुरू हो गया है। जिले के विभिन्न सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त पांच टीचरों को धोखाधड़ी करके नौकरी हासिल करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने की कवायद तेज हो गई है। ऐसे शिक्षकों को पहले नोटिस जारी किया जाएगा, फिर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा 22 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि बर्खास्त किए गए शिक्षक आवेदन करते समय पद के लिए निर्धारित योग्यता नहीं रखते थे। उनके अनुसार इन आरोपियों ने धोखाधड़ी करके नौकरी हासिल की थी व जांच में इसका खुलासा हुआ था। इस तारीख के बाद अर्हता हासिल करने वालों की सेवा समाप्त होगी। एक दिन पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी किया था। इसमें कहा गया था कि परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में हुई 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनित ऐसे शिक्षक जिन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 के बाद आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (अर्हता) प्राप्त नहीं की थी, उनकी सेवा समाप्त होगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया था। बीएसए ने बताया कि लखनऊ से जारी सूची में जिले के पांच शिक्षकों के भी नाम शामिल हैं, इनमें राहुल कुमार अग्रहरि, संतराम मौर्य, संतोष कुमार यादव, कुमारी आराधना, प्रदीप कुमार शामिल हैं। उनके बारे में वास्तविक जानकारी लेकर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बताते चले कि 69000 शिक्षक भर्ती में कई ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था, जिनका बीटीसी कोर्स 22 दिसंबर 2018 तक पूरा नहीं हो सका था। भर्ती प्रक्रिया के दौरान इन अभ्यर्थियों ने बीटीसी प्रमाणपत्र प्राप्त कर लिया और उसके आधार पर इनका चयन भी हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।