National Women s Commission Workshop Empowers Female Representatives with Leadership Skills त्याग- प्यार और समर्पण से ही परिवर्तन संभव: विजया रहाटकर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsNational Women s Commission Workshop Empowers Female Representatives with Leadership Skills

त्याग- प्यार और समर्पण से ही परिवर्तन संभव: विजया रहाटकर

Bareily News - बरेली में जीआईसी ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजय किशोर रहाटकर ने महिला जनप्रतिनिधियों के लिए वर्कशॉप आयोजित की। उन्होंने नेतृत्व कौशल सिखाए और कहा कि महिलाओं की जिम्मेदारी बाल विवाह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 22 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
त्याग- प्यार और समर्पण से ही परिवर्तन संभव: विजया रहाटकर

बरेली। जीआईसी के ऑडिटोरियम में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष विजय किशोर रहाटकर ने महिला जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय वर्कशॉप में शिरकत की। एनसीडब्ल्यू के अध्यक्ष विजय किशोर ने निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को नेतृत्व कौशल के गुरु सिखाए। महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा त्याग, प्यार और समर्पण से बदलाव संभव है। राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष में निर्वाचित महिला जनप्रतिधियों को प्रशिक्षण दिया। विजया रहाटकर ने कहा कि बाल विवाह ना हो, इसकी जिम्मेदारी महिला जनप्रतिधियों की है। घरेलू हिंसा को रोकने में भी महिला जनप्रतिनिधि की अहम भूमिका निभा सकती हैं। 'शी इज ए चेंज मेकर' केवल स्लोगन नहीं, बल्कि प्रेरणा है।

'तेरे मेरे सपने' हेल्पडेस्क के बारे बताते हुए कहा कि खुशहाल जिंदगी प्री मैरिटल कम्युनिकेशन संचालित होंगे। त्याग, प्यार, समर्पण से ही परिवर्तन संभव होगा। उन्होंने कहा कि शक्ति वंदन कार्यक्रम से महिला जनप्रतिनिधि आगे बढ़ेंगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी से जुड़ी रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।