बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलटा, चालक की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के भुपियामऊ कोहंड़ा में एक किशोर, जो अपने दोस्त की ऑटो में फतनपुर गया था, तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन प्रयागराज जाते समय उसकी...
प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ कोहंड़ा का किशोर गुरुवार सुबह दोस्त की ऑटो से फतनपुर चला गया। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से ऑटो पलट गया। इससे किशोर की मौत हो गई। कोहंड़ा निवासी 17 वर्षीय राज कनौजिया सुबह करीब आठ बजे दोस्त की ऑटो पर बैठकर घूमने निकल गया। रानीगंज के आगे वह खुद ऑटो चलाने लगा। तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया और राज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई तो लोग शव लेकर लौट आए।
राज माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसे एक छोटी बहन है। उसकी मौत से परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।