बुलंदशहर : आंधी-तूफान में किशोर समेत तीन की मौत
Bulandsehar News - बुलंदशहर में तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई। कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली गुल हो गई। अनूपशहर में किशोर, डिबाई में दो युवक समेत तीन की मौत हुई। जर्जर दीवार गिरने से एक दंपति मलबे में दब...

बुलंदशहर में बुधवार देर शाम आई तेज आंधी ने जिलेभर में भारी तबाही मचाई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे जमींदोज हो गए, होर्डिंग्स और यूनिपोल्स गिर गए, जिससे शहर समेत देहात क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। यातायात भी बाधित हुआ। अनूपशहर में किशोर, डिबाई क्षेत्र में दो युवक समेत तीन की मौत हो गई। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में हुआ, जहां एक जर्जर दीवार गिरने से एक दंपति मलबे में दब गए। हादसे में पति खलील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी फूल बानो और दो बच्चे घायल हो गए। डिबाई के गांव कुमरोआ में घर की छत से सोलर प्लेट उतारने गए प्रकाश उर्फ भूपेंद्र उम्र 30 वर्ष की आंधी की चपेट में आकर नीचे गिरने से मौत हो गई।
ग्राम चिल्मापुर में दीवार गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। उधर, अनूपशहर के गांव सिरौरा में आंधी में गिरे पेड़ की चपेट में आकर 16 वर्षीय किशोर रवि की मौके पर मौत हो गई। 2 युवक कन्हैया, गौरव घायल हो गए। गुलावठी में आंधी में 40 फीट ऊंचा झूला गिर गया। तेज आंधी से स्याना फलपट्टी क्षेत्र को भी भारी नुकसान हुआ है। आम की तैयार फसल पर आंधी का कहर टूटा है। कई बागों में फलों के साथ-साथ पेड़ भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिलेभर में आंधी से हुए नुकसान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जर्जर भवनों की पहचान और क्षति का आंकलन करने के लिए टीमें मौके पर भेजी गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।