अमरोहा में पांच केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
Amroha News - अमरोहा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के संयोजन में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला मुख्यालय पर परीक्षा के ल

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के संयोजन में आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जिला मुख्यालय पर परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह के मुताबिक परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी निगरानी करेंगे। अमरोहा शहर में जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज के ब्लॉक ए व बी, जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व आईएम इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बताया कि जल्द ही परीक्षा को लेकर डीएम निधि गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।