आयुर्वेद विवि ने दाखिलों पर की स्थिति स्पष्ट
उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने 2019-20 सत्र में नीट काउंसलिंग के बिना निजी होम्योपैथिक कॉलेजों में दाखिले को अवैध बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों के परीक्षा परिणाम रोके गए...

उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलसचिव रामजीशरण शर्मा ने 2019-20 सत्र में नीट काउंसलिंग प्रक्रिया के बाहर निजी होम्योपैथिक कॉलेज में सीधे दाखिले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी छात्रों के परीक्षा परिणाम रोका गया है जो जिन्होंने बिना नीट काउंसलिंग के निजी संस्थाओं में प्रवेश लिया। हाईकोर्ट में भी विवि की ओर से शासकीय अधिवक्ता संदीप कोठारी ने स्पष्ट रूप से न्यायालय को अवगत कराया कि दाखिले नियमानुसार विश्वविद्यालय की काउंसलिंग प्रक्रिया के बिना हुए थे, इसलिए विश्वविद्यालय को परिणाम रोकने का पूरा अधिकार है। इस पर न्यायालय ने संशोधन याचिका को खारिज करते हुए निर्णय दिया कि इसमें कोई भी वैधानिक त्रुटि नहीं है और विश्वविद्यालय की कार्यवाही पूर्णत: विधिसम्मत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।