Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsFatal Accident Youth Killed After Being Hit by Pickup Truck in Nanakmatta
हादसे के मामले में वाहन चालक पर केस
नानकमत्ता में सड़क किनारे खड़े मोहम्मद महरोज को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बरेली ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 22 May 2025 06:02 PM

नानकमत्ता। सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मारने के आरोप में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सई अहमद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद महरोज 14 मई को घुसरा गांव से पहले खड़ा था। अचानक ड्यूड़ी की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। महरोज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बरेली ले जाते समय बहेड़ी के पास महरोज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।