Advocate Dies in Car Accident while Dropping Son to School in Sultanpur कार की टक्कर से अधिवक्ता की मौत,बेटे की हालत गंभीर, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAdvocate Dies in Car Accident while Dropping Son to School in Sultanpur

कार की टक्कर से अधिवक्ता की मौत,बेटे की हालत गंभीर

Sultanpur News - सुलतानपुर के स्टेला मॉरिस कानवेंट स्कूल के पास एक कार की टक्कर से अधिवक्ता नवीन शुक्ला की मौत हो गई। वह अपने बेटे रूद्रांश को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हादसे में रूद्रांश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 22 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से अधिवक्ता की मौत,बेटे की हालत गंभीर

सुलतानपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित स्टेला मॉरिस कानवेंट स्कूल के पास गुरुवार सुबह कार की ठोकर लगने से बाइक सवार अधिवक्ता की मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रुप से घायल है। अधिवक्ता अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन बढ़ैयाबीर निवासी अधिवक्ता नवीन शुक्ला (46) का बेटा स्टेला मॉरिस कॉन्वेंट में कक्षा का छात्र है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे नवीन बेटे रूद्रांश शुक्ला को स्कूल छोड़ने के लिए बाइक से निकले। इस दौरान जैसे ही स्कूल के पास पहुंचे, तभी एमजीएस चौराहे की तरफसे तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक ने अधिवक्ता की बाइक में सामने से टक्कर मार दी।हदसे

में पिता-पुत्र को गंभीर चोटे आई, स्थानीय लोग दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां परीक्षण के बाद अधिवक्ता नवीन शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल अधिवक्ता पुत्र रूद्रांश को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दूसरी ओर बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीररूप से घायल हुआ। युवक को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी चांदा में भर्ती कराया। घायल युवक अशोक कुमार चांदा कोतवाली क्षेत्र के बनभोकार गांव का निवासी है। बुधवार की शाम को वह बाइक से शाहपुर बाजार आया था। वापस लौटने के दौरान अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारते हुए निलक गया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने लादफाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले गए। जहां हालात गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर के लिए रेफर किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।