समस्याओं के समाधान के लिए तय की समय सीमा
सल्ट। सरकार जनत के द्वार कार्यक्रम के तहत को भिने ग्राम सभा में शिविर लगाया गया। यहां पहुंचे लोगों ने तमाम समस्याएं रखी। चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष

सल्ट, संवाददाता। सरकार जनत के द्वार कार्यक्रम के तहत को भिने ग्राम सभा में शिविर लगाया गया। यहां पहुंचे लोगों ने तमाम समस्याएं रखी। चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष महेश्वर मेहरा व एसडीएम रिंकू बिष्ट ने अधिकारियों को लोगों की समस्या को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। वहीं, समस्याओं के समाधान को अधिकारियों के लिए समय सीमा तय की गई। भिने ग्रामीणों ने एसडीएम का फूल मालाओं से स्वागत किया। शिविर में आई ज्यादातर जनसमस्याओं और शिकायतों का एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया की भिने गांव में सिंचाई विभाग की महीनों से लटकी पंपिंग योजना को पूरा करने के लिए अधिकारियों ने तीन माह का समय मांगा है।
इसके अलावा बिजली के सड़े गले पोल व तार बदलने, खेतों में तारबाड़ के लिए निरीक्षण करने, जल जीवन मिशन के तहत जिन घरों में भी पानी नहीं आ रहा वहां लाइन दुरुस्त करने, मटवांस गांव तक गैस सिलेंडर वितरण करने, बच्चों को हर माह काने-खलपाटी प्राथमिक विद्यालय में टीके लगाने के निर्देश एसडीएम ने दिए। यहां बीडीओ उमेश सनवाल, डॉ फैजान, लीला परिहार, भारती देवी, गोपाल घिल्डियाल, लीला देवी, जानकी देवी, पुष्पा देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।