बुलंदशहर : आंधी ने मचाई भारी तबाही, छत से गिरकर युवक की मौत, दीवार के नीचे दबकर भैंस की मौत
Bulandsehar News - डिबाई क्षेत्र में बुधवार को आए तेज़ तूफान ने जनजीवन को प्रभावित किया। तेज़ हवाओं के कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और दुकानों के टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य...

डिबाई क्षेत्र में बुधवार देर शाम आए तेज़ तूफान और आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज़ हवाओं के आई आंधी ने सैकड़ों पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। नगर के बाज़ारों में दुकानदारों द्वारा धूप और बारिश से बचाव के लिए लगाए गए टीन शेड उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। तूफान के चलते एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। उपजिलाधिकारी अंगद कुमार यादव ने बताया कि ग्राम कुमरोआ निवासी प्रकाश उर्फ भूपेंद्र पुत्र विनोद 30 वर्ष अपने मकान की तीसरी मंजिल से सोलर प्लेट उतारने गया था। इसी दौरान आंधी की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा।
आनन फानन में डिबाई के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर तहसील के ग्राम आलमपुर उर्फ चिल्मापुर में दीवार गिरने से टीटू वर्मा की भैंस की दबकर मौत हो गई। दोनों घटनास्थलों पर राजस्व की टीम ने घटना का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।