युवाओं को 16 घंटे का फर्स्ट एड ट्रेनिंग देगा रेडक्रॉस
जमशेदपुर में रेडक्रॉस से जुड़े युवाओं को 16 घंटे का फर्स्ट एड ट्रेनिंग दिया जाएगा। सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 2025 तक 500 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने का लक्ष्य है। इसके अलावा, 200 दिन नेत्र...

जमशेदपुर। रेडक्रॉस से जुड़े युवाओं को 16 घंटे का फर्स्ट एड ट्रेनिंग मिलेगा। सचिव विजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, सामुदायिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग पर रेडक्रॉस विशेष ध्यान है ताकि 2025 में 500 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार हो सके। दूसरी ओर, रेडक्रॉस इस वर्ष नेत्र ज्योति अभियान में 200 दिन समर्पित करेगी। इससे नेत्र रोगियों के लिए 50 जांच और ऑपरेशन शिविर निर्धारित किया गया है। रेडक्रॉस सचिव के अनुसार, 2025 में 80 रक्तदान शिविर का आयोजन कर 10 हजार यूनिट रक्त संग्रह और 300 यूनिट एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।