Serious Allegations Against Junior Clerk in Ayurvedic Office Investigation Underway निदेशक के आदेश को दरकिनार कर लिपिक से ले रहे कार्य, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSerious Allegations Against Junior Clerk in Ayurvedic Office Investigation Underway

निदेशक के आदेश को दरकिनार कर लिपिक से ले रहे कार्य

Basti News - बस्ती। कनिष्ठ सहायक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय बस्ती से नियम विरूद्ध कार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 22 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
निदेशक के आदेश को दरकिनार कर लिपिक से ले रहे कार्य

बस्ती। कनिष्ठ सहायक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय बस्ती से नियम विरूद्ध कार्य लिया जा रहा है। कनिष्ठ लिपिक पर धन उगाही, घूस मांगने सहित कई गंभीर आरोप हैं। उनके खिलाफ जांच प्रचलित है। निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश ने कार्यालय आदेश में कहा है कि आरोपी कनिष्ठ लिपिक से कोई वित्तीय और महत्वपूर्ण कार्य नहीं लिया जाए। इसके विपरीत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी महत्वपूर्ण व वित्तीय कार्य ले रहे हैं। इसकी शिकायत डीएम बस्ती से की गई है। डीएम ने नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक आशुतोष कुमार पांडेय तैनात हैं। इनके खिलाफ चार आरोपों को लेकर जांच निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं के स्तर से चल रही है।

आरोपों में योग सहायकों, प्रशिक्षकों की नियुक्ति व नवीनीकरण में धन उगाही, अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य किए जाने के एवज में घूस मांगने, कार्यालय में दबंगई करने व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता कराने का रौब जमाने, महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इन आरोपों के सापेक्ष जांच प्रचलित है। इसके सापेक्ष निदेशक आयुर्वेदिक सेवाओं ने कार्यालय आदेश जारी किया है कि जांच पूरा होने तक आशुतोष पांडेय से कोई वित्तीय एवं महत्वपूर्ण कार्य नहीं लिया जाए, जिससे जांच कार्रवाई प्रभावित नहीं हो। क्षेत्रीय यूनानी कार्यालय आरोपी कनिष्ठ लिपिक से महत्वपूर्ण व वित्तीय कार्य ले रहा है। इस बाबत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने आरोपी लिपिक को कोई चार्ज नहीं दिया है। उन्हें पूर्व में निलंबित लिपिक ने अपना चार्ज दे दिया था। अब वह लिपिक बहाल हो गया है और अपना चार्ज लेने की बात कर रहा है। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। कार्यालय में निदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश को दरकिनार कर कार्य लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कोई समुचित जवाब नहीं दिया और अपनी असमर्थता जताई। इस संबंध में रामसागर नामक व्यक्ति ने डीएम बस्ती को शिकायती-पत्र देकर कहा है कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी नियम विरूद्ध कनिष्ठ लिपिक से कार्य ले रहे हैं। पत्र में कहा कि पहले जो आरोप लिपिक पर लगे थे और जांच चल रही है। आज भी वही काम लिपिक की तरफ से किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि प्रकरण की जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।