Job Fair in Munger Opportunities for Youth with Various Qualifications मुंगेर: जमालपुर में 26 मई को मार्गदर्शन मेला, 20 से अधिक कंपनियों में मिलेगी नौकरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJob Fair in Munger Opportunities for Youth with Various Qualifications

मुंगेर: जमालपुर में 26 मई को मार्गदर्शन मेला, 20 से अधिक कंपनियों में मिलेगी नौकरी

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत मुंगेर में 26 मई को एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित होगा। इस मेले में 20 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है, जो युवाओं के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर: जमालपुर में 26 मई को मार्गदर्शन मेला, 20 से अधिक कंपनियों में मिलेगी नौकरी

मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग, पटना के तत्वावधान में जिला नियोजनालय, मुंगेर द्वारा आगामी 26 मई को एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला बीएमपी-09, जमालपुर, मुंगेर में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित होगा। इस मेले में राज्य एवं राज्य के बाहर के 20 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है। ये कंपनियां 8वीं पास से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक तथा अन्य तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए ऑन स्पॉट साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्रदान करेंगी। मेला में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियां: जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस नियोजन मेला में देल्हीवरी, भारत फाइनेंस इन्क्लूजन लिमिटेड, एसआईएस लिमिटेड, नवभारत, एलआईसी, स्विगी, एलएंडटी, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, एमआरएफ, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वेलस्पन, एआईसेक्ट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस एवं विजन इंडिया जैसी कंपनियां भाग लेंगी।

उन्होंने बताया कि, इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों के 5 स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां युवाओं को सरकारी योजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी बेरोजगार युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि, नियोजन मेला में भाग लेने के पूर्व जिला नियोजनालय के एनसीएस पोर्टल पर इच्छुक युवा अपना निबंधन अवश्य करा लें और निर्धारित समय पर अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों एवं अन्य के साथ मेला में पहुंचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।