B Ed Entrance Exam Preparations Online Meeting Held for Guidelines and Security बीएड प्रवेश परीक्षा में 8.30 बजे से होगा छात्रों का प्रवेश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsB Ed Entrance Exam Preparations Online Meeting Held for Guidelines and Security

बीएड प्रवेश परीक्षा में 8.30 बजे से होगा छात्रों का प्रवेश

मुजफ्फरपुर में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नोडल अफसर और प्रॉक्टर ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। परीक्षा 28 मई को 29 केंद्रों पर होगी। केंद्र पर जैमर, बायोमेट्रिक हाजिरी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रवेश परीक्षा में 8.30 बजे से होगा छात्रों का प्रवेश

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर नोडल अफसर प्रो. टीके डे और बीआरएबीयू के प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने गुरुवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। परीक्षा 28 मई को 29 केंद्रों पर होगी। बैठक में निर्देश दिया गया कि केंद्राधीक्षक बीएड के लिए जारी दिशा निर्देश को अच्छी तरह से पढ़कर समझ लें। बैठक में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये जाएंगे और बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। परीक्षा केंद्र पर एक आब्जर्वर रहेंगे। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड भी निरीक्षण करेगी। परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष करायी जायेगी। हर केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी।

500 छात्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। केंद्राधीक्षकों को सात बजे केंद्र पर पहुंचना है और छात्रों को सुबह 8.30 से 10.30 तक प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा 11 से 1 बजे तक होगी। बैठक में निर्देश दिया गया कि छात्रों की मेन गेट पर और कक्षा में पूरी जांच की जायेगी। प्रश्नपत्र का बुकलेट चार सेट में होगा। छात्रों को एडमिट कार्ड की दो कॉपी लेकर जाना होगा। एक कॉपी छात्र के पास रहेगी और दूसरी केंद्र पर जमा हो जायेगी। दोनों कॉपी पर वीक्षक और छात्र के हस्ताक्षर होंगे। ओएमआर शीट पर भी वीक्षक और छात्र के हस्ताक्षर होंगे। छात्रों को प्रश्नपत्र का बुकलेट लेकर जाने की इजाजत रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।