बोले प्रयागराज : सुबह-शाम आधा घंटा आता है पानी, नलकूप तैयार पर ट्रांसफॉर्मर का इंतजार
Prayagraj News - प्रयागराज की जयंतीपुर सुलेमसराय कॉलोनी के निवासी भीषण गर्मी में पानी की कमी से परेशान हैं। नलकूप तैयार है लेकिन ट्रांसफॉर्मर न लगने के कारण चालू नहीं हो रहा है। जलापूर्ति का समय निर्धारित नहीं है और...
प्रयागराज, हिन्दुस्तान टीम। जयंतीपुर सुलेमसराय की श्याम सुंदर विहार कॉलोनी के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। नलों से पानी आता तो है लेकिन आपूर्ति का कोई समय निर्धारित नहीं हैं। जलापूर्ति के समय प्रेशर इतना कम रहता है कि जरूरत का पानी नहीं मिल पाता। नलकूप बनकर तैयार है लेकिन ट्रांसफॉर्मर न लगने की वजह से अब तक चालू नहीं हो सका है। कॉलोनी का इकलौता पार्क रखरखाव के अभाव में वीरान होता जा रहा है। नालियां चोक पड़ी हैं और जरा सी बारिश में सड़कों पर पानी लग जाता है। पूरी कॉलोनी में अब तक सीवर लाइन नहीं बिछ पाई है।
समस्याओं से परेशान लोग लगातार शिकायत करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान की टीम ‘बोले प्रयागराज के तहत कॉलोनी में पहुंची तो स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां की समस्या का समाधान की कोई पहल नहीं हो रही है। जयंतीपुर की श्याम सुंदर विहार की गिनती पॉश कालोनियों में होती है। पाश कॉलोनी में रहने के बावजूद स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या पानी की है जिसके लिए लोग लम्बे समय से प्रयासरत हैं लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल सका है। नलों में पानी आता तो है लेकिन प्रेशर इतना कम रहता है कि 15 मिनट मोटर चलाने के बाद भी प्रथम तल तक नहीं पहुंच पाता। कॉलोनी में सुबह-शाम केवल आधा-आधा घंटा जलापूर्ति ही होती है और उसका भी कोई समय निर्धारित नहीं है। कभी सुबह पांच बजे आपूर्ति चालू कर दी जाती है तो कभी रात दो बजे अचानक नलों से पानी आने लगता है। लोग पानी के इंतजार में नलों के नीचे बाल्टी लगाकर रखते हैं। यहां पानी की समस्या के निदान के लिए कॉलोनी के पार्क में नलकूप लगाया गया है। नलकूप का काम पिछले दिनों पूरा होने पर महापौर ने इसके शीघ्र चालू होने और इससे दो किमी क्षेत्र में जलापूर्ति बेहतर होने की उम्मीद जताई थी लेकिन दो माह से अधिक समय बीत गया और ट्रांसफॉर्मर के लिए बिजली विभाग को 12 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया है लेकिन ट्रांसफॉर्मर अब तक नहीं लगा। ट्रांसफॉर्मर लगते ही नलकूप काम करने लगेगा। बिजली विभाग से सम्पर्क करने पर विभागीय लोगों का कहना था कि उक्त कॉलोनी के ट्रांसर्मर के लिए भुगतान नहीं किया गया है। जल निगम और बिजली विभाग के एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं और कॉलोनी के लोग पानी के लिए परेशान हैं। नालियां जाम, नहीं हो पाती पानी की निकासी कॉलोनी की नालियां अरसे से जाम पड़ी हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है। पता चला कि नालियों पर लोगों ने पक्के चबूतरे बना लिए है। नालियों पर अतिक्रमण के कारण उनकी सफाई नहीं हो पा रही है। इसके अलावा नालियों का ढाल ठीक से नहीं बनाए जाने की भी लोग शिकायत कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर ढाल ठीक से बना होता तो पानी नहीं रुकता। आधे में रोक दिया गया सीवर का काम यहां पिछले दिनों सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कराया गया था। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा कराए जा रहे काम में कॉलोनी की एक लेन पर सीवर लाइन बिछाई गई लेकिन करीब 75 फीसदी इलाके को छोड़ दिया गया। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने काम बीच में क्यों बंद कर दिया इसके बारे में पूछने पर काम करा रहे लोग गोलमोल जवाब देकर चलते बने। रखरखाव के अभाव में पार्क हुआ बदहाल कॉलोनीवासियों ने यहां वीरान और उबड़ खाबड़ पड़े भूखंड को विकसित कर उसे पार्क का रूप दिया। पार्क में बाउंड्री, पेड़ पौधे लगाने के अलावा इसका सुंदरीकरण भी किया। यह पार्क नगर निगम से स्वीकृत भी हो चुका ह्रै। नगर निगम ने यहां पिछले दिनों ओपन एयर जिम के उपकरण भी लगाए लेकिन रखरखाव के अभाव में पार्क बदहाल पड़ा है। पार्क का लॉन नष्ट हो चुका है। पूरे मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिस स्थान पर नलकूप लगा है वह बदहाल पड़ी है। लोगों ने कई बार पार्क के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम के जिम्मेदारों को पत्र देकर गुहार लगाई लेकिन पार्क की दशा नहीं सुधर पाई है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अगर पार्क उपयोग योग्य बन जाए तो बुजुर्गों को टहलने और बच्चों को खेलने कूदने में काफी सहूलियत हो जाएगी। शिकायतें -लो प्रेशर के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है। -नलकूप तैयार है लेकिन चालू नहीं किया गया। -रखरखाव के अभाव में पार्क बदहाल है। -पूरी कॉलोनी में सीवर लाइन नहीं डाली गई। -नालियां जाम हैं, पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सुझाव -नलकूप के जरिए जलापूर्ति हो और प्रेशर बढ़ाया जाए। -नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर नलकूप से जलापूर्ति की जाए। -पार्क का सुंदरीकरण कर उसकी समुचित देखभाल हो। -जहां सीवर लाइन नहीं पहुंची है वहां सीवर लाइन डाली जाए। -नालियों से अतिक्रमण हटा कर नियमित सफाई हो। --हमारी भी सुनें-- पानी की बड़ी समस्या है, पानी कब आएगा, कब नहीं इसका पता नहीं रहता। जब पानी आता है तो प्रेशर इतना कम रहता है कि पूरा भर नहीं पाता। इसके लिए कई बार कहा गया लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।-उमंग लो प्रेशर के कारण पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। यहां सुलेमसराय पानी की टंकी से सुबह-शाम आधा-आधा घंटा के लिए पानी आता है। लोग पानी के लिए परेशान हैं। समस्या का निदान जरूरी है।-वीरेन्द्र अवस्थी लोगों ने काफी मेहनत कर पार्क बनाया लेकिन नगर निगम इसका रखरखाव ठीक से नहीं कर रहा है। पार्क में गंदगी है और झाड़ियां उग आई हैं लोग पार्क का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इसका सुंदरीकरण किया जाए।-रंजीत सिंह पार्क के निर्माण में कॉलोनीवासियों का काफी योगदान रहा है। वीरान जगह को पाटकर पार्क बनाया गया। नगर निगम से पार्क स्वीकृत है लेकिन जिम्मेदार इसकी अनदेखी कर रहे हैं जिससे पार्क बदहाल पड़ा है।-केपी तिवारी पार्क में नलकूप लगते समय लोगों को पूरा भरोसा था कि इसके बाद पानी की समस्या दूर हो जाएगी लेकिन ट्यूबवेल लगने के बाद भी चालू नहीं हो सका और पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है।-संजय सिंह कॉलोनी के लोगों ने जल संस्थान को नलकूप लगाने के लिए जगह दी ताकि पानी की समस्या का निदान हो सके। ट्रांसफॉर्मर न लगने के कारण नलकूप चालू नहीं हो सका है जिससे समस्या बरकरार है।-शम्भूदत्त त्रिपाठी नलकूप लगा है लेकिन चल नहीं रहा है। जल संस्थान और बिजली विभाग एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर पल्ला झाड़ ले रहा है जिससे समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। समस्या का निदान जरूरी है।-गोपाल जी वर्मा नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर नलकूप को चालू किया जाए तो पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन जल संस्थान बिजली विभाग की कमी बता रहा है और बिजली विभाग जल संस्थान को जिम्मेदार बता रहा है।-आरबी पांडेय पानी की समस्या से लोग काफी समय से परेशान हैं। पानी कुछ देर के लिए ही आता है और प्रेशर इतना कम रहता है कि लोगों को जरूरत भर का भी नहीं मिल पाता। नलकूप चालू हो समस्या का समाधान हो जाए।-बीएन द्विवेदी नलकूप को बने कई महीने हो गए लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया गया। महापौर ने आश्वस्त कराया था कि यह जल्द चालू हो जाएगा लेकिन जिम्मेदार उदासीन बने हुए है जिससे समस्या का निदान नहीं हो रहा।-हरिचरण सिंह पानी की समस्या से हर कोई परेशान है, बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। नलकूप चालू हो और उससे जलापूर्ति की जाए तो पानी का समस्या का समाधान हो सकता है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।-आलोक श्रीवास्तव सीवर लाइन का काम अधूरा कर छोड़ दिया गया, पूरी कॉलोनी में अब तक सीवर लाइन नहीं बिछ पाई है। जिससे लोगों को सीवर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बारिश में लोगों को काफी परेशानी होती है।-विजय शंकर पांडेय नया ट्रांसफॉर्मर लगा कर नलकूप से जलापूर्ति की जाए, पार्क का सुंदरीकरण किया जाए और सीवर लाइन बिछाने के साथ ही नालियों की नियमित सफाई की जाए तो लोगों को समस्या से काफी राहत मिल जाएगी।-एसके तोमर नलकूप के लिए कॉलोनी वासियों ने जगह दी, नलकूप तो बन गया लेकिन इसे चालू नहीं किया गया है जिससे लोगों की समस्या पूर्ववत बनी हुई है। नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर नलकूप से जलापूर्ति की जानी चाहिए।-चन्द्रा वर्मा पानी की समस्या से घरेलू महिलाओं को रोजमर्रा के काम में काफी दिक्कत होती है। लोग सुबह से पानी का इंतजार करते रहते हैं। पानी आता है तो प्रेशर इतना कम रहता है कि काम भर भी नहीं मिल पाता।-मंजू तिवारी नलकूप चालू हो इसके लिए कॉलोनी के लोग लगातार प्रयासरत हैं लेकिन जिम्मेदार इधर उधर टहला रहे हैं। जल संस्थान बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहा है कि बिजली विभाग नलकूप पर ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा रहा है।-रोशन लाल पाल जो पार्क आज दिख रहा है वह यहां के लोगों की मेहनत का नतीजा है जिन्होंने वीरान जगह को मेहनत से यह रूप दिया लेकिन नगर निगम पार्क की अनदेखी कर रहा है जिससे लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।-अक्षत आलोक नलकूप चालू कराकर उससे आपूर्ति हो, पार्क का सुंदरीकरण कर दिया जाए तो लोगों को काफी राहत मिले। सीवर और नालियों की समस्या का समाधान जरूरी है। लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा।-रतन कुमार बोलीं पार्षद पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए यहां पार्क में नलकूप लगाया गया है जो दो किमी के दायरे में जलापूर्ति की क्षमता रखता है। इसके ट्रांसफॉर्मर के लिए बिजली विभाग के जेई से कहा गया है। ट्रांसफॉर्मर लगते ही नलकूप काम करने लगेगा और पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। सुनीता सिंह, पार्षद, वार्ड संख्या 79, प्रीतमनगर बोले जिम्मेदार ट्रांसफॉर्मर की वजह से नलकूप नहीं चालू हो पाया है। इसके लिए बिजली विभाग से बात की जा रही है और लगातार प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगवाकर उससे जलापूर्ति चालू कर दी जाएगी और पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।- कुमार गौरव, महाप्रबंधक-जलकल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।