Anupama 21 May: गौतम को मिलेगा तलाक का नोटिस, होगा तगड़ा एक्शन, प्रार्थना देगी पराग को जवाब
Anupama Serial 21 May 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में जहां सेलिब्रेशन में कोई कमी नहीं रहेगी, वहीं आखिर में गौतम और प्रार्थना का फेस ऑफ देखने मिलेगा। वसुंदरा भी अनुपमा से टक्कर लेगी।

Anupama 21 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। माही और आर्यन की शादी में ढेर सारी मस्ती होगी। प्रेम और राही के कई रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेंगे और माही और आर्यन भी अपनी शादी की रस्मों को एन्जॉय करेंगे। लेकिन इसी एपिसोड में अनुपमा और मोटी बा का फेस ऑफ भी देखने को मिलेगा जिसके बाद कहानी कुछ कदम और लीप की तरफ आगे बढ़ जाएगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल के 21 मई 2025 के एपिसोड की शुरुआत होगी अनुपमा, राही और प्रेम की प्यारी बातचीत से।
आर्यन-माही की शादी में होगी ढेर सारी मस्ती
अनुपमा जब मेहंदी रस्म के लिए डेकोरेशन की तारीफ करेगी तो प्रेम इसका सारा क्रेडिट राही को दे देगा। राही कहेगी कि यह सब प्रेम की मदद से हुआ है। आखिर में दोनों ही इसका क्रेडिट लेंगे और यह प्यारी की नोकझोक अनुपमा को बहुत अच्छी लगेगी। रस्मों के दौरान अनुपमा, अंश, ईशानी, बा, पाखी, तोषू और हर कोई एन्जॉय करेगा। लेकिन क्योंकि राघव और गौतम भी इसी फंक्शन में हैं तो बीच-बीच में आंखों-आंखों में गुस्सा और नाराजगी भी देखने को मिलेगी। सभी डांस कर रहे होंगे जब गौतम के पास एक कॉल आएगा।
गौतम कोठारी को मिलेगा तलाक का नोटिस
गौतम कॉल उठाएगा और फिर उसे कुछ ऐसा पता चलेगा कि गुस्से में वह म्यूजिक बंद कर देगा। गौतम चिल्लाकर सबके सामने कहेगा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई प्रार्थना। प्रार्थना घबरा जाएगी लेकिन आंखों-आंखों में अनुपमा उसे हिम्मत देने की कोशिश करेगी। गौतम सबके सामने बताएगा कि यह तलाक के कागज हैं जो मेरी पत्नी ने मुझे भेजे हैं। बिना कुछ भी सोचे वसुंधरा जाकर प्रार्थना पर हावी हो जाएगी और उस पर चिल्लाने लगेगी कि उसने दामाद जी के साथ ऐसा क्यों किया। तब अनुपमा बीच में दखल देगी।
पराग और वसुंधरा को करारा जवाब देगी प्रार्थना
यहां बात और भी बिगड़ जाएगी क्योंकि वसुंधरा समझ जाएगी कि यह बात अनुपमा को पता थी और उसे नहीं। वह कहेगी कि अपनी बेटी की शादी करवा रही हैं और हमारी बेटी की तुड़वा रही हैं। अनुपमा कहेगी कि मैं प्रार्थना को वकील के पास लेकर नहीं गई थी। वह खुद गई थी, तलाक का फैसला उसका था। लेकिन आप उसका साथ नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने दिया। वसुंधरा और पराग जब प्रार्थना पर हावी होने लगेंगे तो उसके सब्र का बांध टूट जाएगा और वह चिल्लाकर कहेगी कि मैं क्या करती? सबके सामने चिल्लाकर कहा था कि मुझे इसेक साथ नहीं रहना है यह मुझे मारता है, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। जब मायका बेटी का साथ नहीं देता है तो वह या तो घर छोड़ देती है या फिर दुनिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।