कपिल शर्मा की टीम के इस सदस्य का हुआ निधन, एक्टर कीकू शारदा ने कहा-आज दिल बहुत भारी है
कपिल शर्मा के शो में फोटोग्राफी का काम करने वाले उनकी दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर कीकू शारदा ने अपनी टीम के सदस्य को एक खूबसूरत वीडियो के जरिए याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले फोटोग्राफर दास दादा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। कपिल ने अपने कई एपिसोड्स में दास दादा पर अपने जोक्स क्रैक किए हैं। शो के दौरान उन्हें कई सेलिब्रिटीज के साथ नाच-गाना करते हुए देखा गया। लेकिन ये कपिल शर्मा के शो की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दास दादा जिनका पूरा ना कृष्णा दास था अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। शो के एक्टर कीकू शारदा ने भी अपने शो के इस सदस्य के निधन पर दुख जताया है।
कीकू शारदा ने दास दादा के निधन पर जताया दुख
कीकू शारदा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दास दादा को वैन से निकलते हुए देखा जा सकता है। अगले पलों में वो सेलेब्स के साथ मंच पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं। कीकू ने ये वीडियो शेयर करते हुए दास दादा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर ने लिखा, ‘आज दिल बहुत भारी है…हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। वो सिर्फ एक सहयोगी फोटोग्राफर से ज्यादा थे, वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। आपकी कमी शब्दों से परे महसूस की जाएगी, दादा। शांति से आराम करें। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।”
कपिल का नहीं आया रिएक्शन
बता दें, दास दादा कपिल की टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने कॉमेडियन के साथ उनके टीवी करियर के शुरुआत से ही काम किया था। शो पर वो सेलेब्रिटीज की फोटो लेने के लिए थे। अब दास दादा इस दुनिया में नहीं रहे। दादा के निधन पर कपिल का फिलहाल कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।