प्लेटफार्म नंबर तीन पर जल्दबाजी में शुरू किया संचालन, यात्री परेशान
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में बैठने की व्यवस्था न होने से...

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर लंबे समय बाद ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन इस जल्दबाजी का खामियाजा अब यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर पुनर्निर्माण कार्य किया गया था, जिसमें प्लेटफार्म को तोड़कर दोबारा बनाया गया। निर्माण कार्य अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन अधिकारियों के दबाव में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। प्लेटफार्म नंबर तीन पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। बैठने के लिए बेंचों की भारी कमी है, जो कुछ बेंच लगी भी हैं, वे कड़कती धूप में रखी गई हैं, जिससे यात्री बैठने से बचते हैं और उन्हें खड़े रहकर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है।
भीषण गर्मी में यह स्थिति और भी असहनीय हो जाती है। वहीं, पानी पीने के लिए जो टंकियां लगाई गई हैं, वे काफी दूरी पर हैं, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे खासा परेशान हैं। कई बार तो यात्रियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो पाता। शौचालय, शीतल पेयजल, छायादार स्थान और पंखों की व्यवस्था अब तक नहीं की गई है, जिससे यात्रियों में नाराजगी है। पूरे प्लेटफार्म पर सिर्फ वेंडर ही सक्रिय नजर आते हैं, जिनकी दुकानों से थोड़ी बहुत राहत मिलती है, लेकिन ठहरने और विश्राम की सुविधाएं नदारद हैं। यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने सुविधाओं को नजरअंदाज कर केवल संचालन शुरू कर खानापूर्ति की है। जब इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि प्लेटफार्म पर सुविधाएं बहाल करने में अभी समय लगेगा। फिलहाल काम प्रगति पर है और आगे इसे बेहतर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।