Severe Thunderstorm in Palamu Livestock Deaths and Infrastructure Damage पलामू में आंधी आई, बारिश हुई, ओले भी गिरे, वज्रपात से सात मवेशी मरे, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsSevere Thunderstorm in Palamu Livestock Deaths and Infrastructure Damage

पलामू में आंधी आई, बारिश हुई, ओले भी गिरे, वज्रपात से सात मवेशी मरे

पलामू जिले में बुधवार को तेज आंधी और बारिश के कारण कई मवेशियों की मौत हुई और कई इमारतों को नुकसान पहुंचा। कॉलेज में परीक्षा के दौरान कांच टूट गया, जिससे दो छात्राओं को अस्पताल भेजा गया। बिजली आपूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूThu, 22 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
पलामू में आंधी आई, बारिश हुई, ओले भी गिरे, वज्रपात से सात मवेशी मरे

मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। इस दौरान हुए वज्रपात की लेस्लीगंज व नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सात मवेशियों की मौत हो गई। छतरपुर सिटी के गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज में11वीं की परीक्षा के दौरान तेज आंधी से कमरे का कांच टूट गई। दोनों छात्राओं प्रियंका कुमारी और खुशी कुमारी को अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुन: परीक्षा में शामिल कराया गया। छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही में उपेंद्र साव की 40 वर्षीय पत्नी प्रमीला देवी, छत पर काम करने के दौरान आंधी में फंसकर जमीन पर आ गिरी।

उनका कमर और हाथ फैक्चर कर गया, गंभीर अवस्था में मेदिनीनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। खजूरी नौडीहा पंचायत के लेवाड़ गांव के मौनहा टोला में मालदेव यादव का मिट्टी का घर आंधी में गिर गया। ग्यारह हजार वोल्ट का तार पर पेड़ गिर गया इससे बिजली आपूर्ति ठप है। नौडीहा थाना क्षेत्र के शाहपुर के अमवाडीह में वज्रपात से भूज यादव की तीन मैस मर गई। नौडीहा में तेज बारिश भी हुई है। लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के राजहरा में ग्रामीण बिक्रम सिंह और शिवनारायण सिंह की चार मवेशियों की मौत हो गई जबकि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र शाहपुर में पेड़ के नीचे खड़े धुज महतो के तीन भैंस की वज्रपात से मौत हो गई। इधर सतबरवा थाना क्षेत्र में आंधी, बारिश और ओला वृष्टि से पेड़-पौधे के साथ कई दुकानों के कर्कट शीट का छत भी उड़ गया है। हालांकि बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सतबरवा में 12 से अपराह्न शाम चार बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। मौसम विभाग ने पलामू जिले में 5.8 मिलीमीटर बारशि रिकार्ड किया है। सतबरवा में कुमकुम होटल का कर्कट शीट का छत आंधी में उड़ गया है। प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच-39 पर पर पेड़ गिर जाने से आवागमन ठप हुआ। बाद में खामडीह, रजडेरवा में भी एनएच-39 पर पेड़ उखड़कर गिर गया। इससे जाम की स्थिति चार घंटे तक बनी रही। बुधवार को सतबरवा में लगने वाला साप्ताहिक हाट में भी दुकानदारों को आंधी से काफी नुकसान हुआ है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि ग्रामीण एवं पुलिस बल के मदद से सड़क से पेड़ हटाकर आवागमन खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि 4 घंटे से सतबरवा से मेदिनीनगर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करना पड़ा। मो.अकबर ने बताया कि बकोरिया में नेशनल हाईवे-39 पर पेड़ गिर जाने से चार घंटे से आवागमन बाधित है। आंधी के कारण बिजली नेटवर्क को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मेदिनीनगर मुख्य बाजार में अचानक हाई वोल्टेज की आपूर्ति हो जाने से व्यवसायी परेशान हैं। बिजली आपूर्ति में लगातार कटौती से भी व्यवसायी उपभोक्ताओं की परेशानी ज्यादा बढ़ी हुई है। इधर सतबरवा पॉवर सब-स्टेशन से भी आंधी के बाद बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब हो गई है। बिजली कर्मी मुकेश कुमार और मानकी राज ने बताया कि सतबरवा पावर सब ग्रीड के बिजली के खंभे पर मोटा पेड़ गिर जाने से लोहे का दो पोल क्षतिग्रस्त है। बकोरिया बाजार के पास 33 केवीए इनकमिंग लाइन पर पेड़ गिरने से एनएच बाधित हो गया। तुंबागड़ा फीडर का क्रॉस झुक गया जिससे बिजली आपूर्ति ठप है। डबरा फीडर भी फिलहाल बंद है। सतबरवा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड में 60 मिमी बारिश हुई है। किसानों को खरीफ फसल की तैयारी में इससे फायदा होगा। यह प्री-मानसून का बारिश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।