शिक्षा हमें ज्ञान व कौशल देती है: डॉ. अम्मार
Sitapur News - महमूदाबाद में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास...

महमूदाबाद, संवाददाता। शिक्षा हमें ज्ञान व कौशल देती है, जो हमें अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ समाज में योगदान प्रदान करने में सहायता प्रदान करती है। महमूदाबाद आज प्रदेश में शिक्षा का हब बन चुका है। यह बातें सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने कहीं। इस मौके पर सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। शिक्षा के द्वारा ही हम अपनी सभ्यता और संस्कृति को समझने और उसे जीवन में उतारने का काम कर सकते हैं।
गोष्ठी पं. नारायण दत्त शास्त्री ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व मां भारती के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का स्वागत बैज अंलकरण, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। गोष्ठी के दौरान इरफान मंसूरी, राजेश सिंह, मनोज श्रीवास्तव, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष, वागीश दिनकर, मिथिलेश वाजपेयी, अंब्रीश ओझा, दिन मोहिनी मिश्रा, खुशी वाजपेयी, बरखा, नीरज वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। संचालन यशपाल वर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।