गायत्री शक्तिपीठ का 27 वां वार्षिकोत्सव मना
चंदवा में गायत्री शक्तिपीठ का 27 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष पूजा और पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने माता गायत्री का आशीष मांगा। कार्यक्रम में...

चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा में गायत्री शक्तिपीठ का 27 वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव को लेकर विशेष पूजा के साथ पंचकुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में आहूति डालकर लोगों ने माता गायत्री का आशीष मांगा। मौके पर मौजूद ट्रस्ट के देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना का मूल उद्देश्य व्यक्ति में दिव्य गुणों से संपन्न शब्द और समुन्नत समाज का निर्माण करना है। परिव्राजक ने शक्ति पीठ में उपस्थित श्रद्धालुओं को सामूहिक अखंड जाप कराया। स्थानीय मंडली द्वारा संगीत व भजन का आयोजन किया गया। प्रवचन और दीप यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर गायत्री परिवार के सदस्य समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।