कोऑपरेटिव बैंक आधार कार्ड बनाने के लिए नामित
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया

लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को आधार कार्ड बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। सहकारिता मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी कोऑपरेटिव बैंक देश का पहला सहकारी बैंक है, जिसको आधार कार्ड बनाने की एजेंसी के तौर पर नामित किया गया है। मंत्री ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर काम करने से सहकारी बैंकों की विश्वसनीयता देश-प्रदेश में बढ़ी है। कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले बैंक की शाखाओं में आधार कार्ड बनेंगे और उसके बाद प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति (पैक्स) स्तर तक इसे ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।