DM Anuj Singh Orders 95 Tagging for Sugarcane Payment Amidst Farmers Protests in Bilari 95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का दिया आदेश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDM Anuj Singh Orders 95 Tagging for Sugarcane Payment Amidst Farmers Protests in Bilari

95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का दिया आदेश

Moradabad News - जिलाधिकारी अनुज सिंह ने खराब गन्ना मूल्य भुगतान को देखते हुए 95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का आदेश दिया है। बिलारी मिल पर लगभग 60 करोड़ रुपए बकाया हैं। किसानों के रोष को देखते हुए, यदि भुगतान में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 21 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का दिया आदेश

चीनी मिल के खराब गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी अनुज सिंह ने 95 प्रतिशत टैगिंग लागू करने का आदेश दिया है और बिलारी मिल प्रबंधन को चेताया है कि यदि भुगतान में सुधार नहीं किया गया तो 100 ट्रैगिग लागू की जाएगी। मुरादाबाद जिला कलेक्ट्रेट पर किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने बिलारी मिल पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का मुद्दा उठाया। बिलारी निवासी भाकियू असली के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी महक सिंह ने डीएम को बताया कि बिलारी मिल पर बीते पेराई सीजन का लगभग साठ करोड रुपए बकाया है। इसके न मिलने से किसानों में रोष है।

डीएम ने मीटिंग में मौजूद बिलारी मिल के गन्ना प्रबंधक गिरीश सिंह से जवाब मांगा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार ने 95 प्रतिशत ट्रैगिंग का आदेश लागू किया है। इसका मतलब है कि जितनी चीनी बिकेगी उससे प्राप्त धन का 95 प्रतिशत एस्क्रो अकाउंट में जमा होगा । जिसका गन्ना मूल्य भुगतान के लिए उपयोग किया जाएगा। भुगतान में सुधार ना होने पर 100 प्रतिशत ट्रेगिंग की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।