Bollywood Kissa Hrithik Roshan Koi Mil Gaya This Emotional Scene Inspired Father Rakesh Roshan Real Life कोई मिल गया का ये सीन ऋतिक रोशन के पिता राकेश की असल लाइफ से है प्रेरित; 'मैं टेरेस पर गया और…', Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडBollywood Kissa Hrithik Roshan Koi Mil Gaya This Emotional Scene Inspired Father Rakesh Roshan Real Life

कोई मिल गया का ये सीन ऋतिक रोशन के पिता राकेश की असल लाइफ से है प्रेरित; 'मैं टेरेस पर गया और…'

ऋतिक रोशन की बेहतरीन फिल्मों में से एक फिल्म है कोई मिल गया। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। क्या आप जानते हैं इस फिल्म का एक सीन ऋतिक के पिता राकेश रोशन की असल लाइफ से प्रेरित है?

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
कोई मिल गया का ये सीन ऋतिक रोशन के पिता राकेश की असल लाइफ से है प्रेरित; 'मैं टेरेस पर गया और…'

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन इंडस्ट्री के जानेमाने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी हिट फिल्मों में साल 2003 में आई कोई मिल गया का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन नजर आए थे। कोई मिल गया का एक सीन ऋतिक के पिता राकेश रोशन की रियल लाइफ से प्रेरित है। फिल्म में जहां ऋतिक भगवान की मूर्ति लेकर बेहद इमोशनल नजर आते हैं, वो सीन राकेश रोशन की रियल लाइफ से प्रेरित है।

कौन सा है सीन?

इस सीन में ऋतिक रोशन का किरदार रोहित बहुत परेशान होते है। वो भगवान से कहता है कि उसने कोई गलती नहीं की है तो उसे सजा क्यों मिल रही है। ऋतिक का किरदार रोते हुए भगवान से कहता है कि "थोड़ी शक्ति मुझे दे दो भगवान"।

जब संघर्ष कर रहे थे राकेश रोशन

राकेश रोशन आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं, लेकिन एक वक्त था जब राकेश रोशन इंडस्ट्री में काम के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। राकेश रोशन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनने से पहले एक्टिंग में अपना हाथ आजमा चुके थे, लेकिन उन्हें एक्टिंग में कोई सफलता नहीं मिली।

जब घर चलाने के दोस्तों से लेते थे उधार

नेटफ्लिक्स की सीरीज द रोशन्स के एक एपिसोड में राकेश रोशन बताते हैं कि जब उन शादी हो गई और उनके बच्चे हुए तो उनके ऊपर जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसे भी दिन देखे जब उनके पास घर चलाने के पैसे नहीं होते थे। वो दोस्तों से पैसे उधार लेकर अपना घल चलाते थे। राकेश रोशन ने उस सीरीज में कहा, "मैं मेहनत करने के लिए तैयार था, लेकिन कहीं ना कहीं मुझे सफलता नहीं मिल रही थी।"

जब फिल्म में लीड रोल से बाहर हुए राकेश रोशन

राकेश रोशन ने कहा कि वो लोगों की नजरों से गायब नहीं होना चाहते थे इसलिए फिल्मों में विलेन से लेकर साइड रोल तक किए। फिर एक बार उनके पास बासु चैटर्जी की फिल्म प्रियत्मा का ऑफर आया। इस मौके से उन्हें लगा कि अब शायद उनका अच्छा वक्त शुरू हो जाए, लेकिन फिर उनके पास फिल्म के प्रोड्यूसर का फोन आया और उन्होंने बताया कि वो फिल्म में लीड हीरो के तौर पर किसी और को कास्ट करना चाहते हैं क्योंकि हिरोइन और फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स का कहना है कि अगर वो फिल्म में हुए तो फिल्म चलेगी नहीं।

जब भगवान को कोसने लगे राकेश रोशन

राकेश रोशन आगे बताते हैं, “मेरे पास एक दिन बासु दा आए और उन्होंने कहा कि फिल्म में एक और अच्छा रोल है। बासु दा थे तो मैंने मना भी नहीं किया। लेकिन मुझे बहुत कोफ्त हुई उस दिन कि ऐसा क्यों? मैं टेरेस पर गया और चिल्ला-चिल्ला के भगवान को कोसने लगा, क्यों ऐसा कर रहे हो मेरे साथ, मैं तो मेहनत कर रहा हूं।” राकेश रोशन ने कहा कि जब वो कोई मिल गया बना रहे थे तो उसमें एक सीन में उन्होंने वही इमोशन डाला जो उनकी आपबीति थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।