In MP angry friend killed a minor for stealing a pen, waited for two years MP में पेन चुराने की बात को लेकर नाबालिग की हत्या, आरोपी ने पूरे दो साल तक किया इंतजार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP angry friend killed a minor for stealing a pen, waited for two years

MP में पेन चुराने की बात को लेकर नाबालिग की हत्या, आरोपी ने पूरे दो साल तक किया इंतजार

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे मुख्य आरोपी शमशाद मोहम्मद, मौसम कोल, योगेश कुमार रावत सहित एक नाबालिग आरोपी शामिल है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
MP में पेन चुराने की बात को लेकर नाबालिग की हत्या, आरोपी ने पूरे दो साल तक किया इंतजार

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पेन चोरी का आरोप लगाने पर एक नाबालिग की हत्या, उसी के दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी। आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को बहुती वॉटरफॉल से नीचे फेंक दिया था। आरोपी ने इस वारदात को अपने तीन अन्य साथियों की मदद से अंजाम दिया। आरोपी पेन चुराने का झूठा आरोप लगाने की वजह से मृतक से नाराज था, और इसके दो साल बाद उसने बदला लेते हुए उसे रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ में इस हत्याकांड के हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ।

मऊगंज जिले के पथरहा गांव निवासी लापता हुए 16 वर्षीय सुशील पाल का शव, कंकाल के रूप में बहुती जलप्रपात में मिला था। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक सुशील पाल 9 अप्रैल को घर से गांव में घूमने के लिए निकला था, पर वापस नहीं लौटा। परिजनो ने मऊगंज थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था, इसी दौरान 9 मई को बहुती जलप्रपात मे एक नर कंकाल मिला था। इस दौरान पुलिस ने कपड़े के आधार पर नर कंकाल की पहचान करने में जुटी थी, इसी दौरान सुशील पाल के परिजनों ने कपड़े के आधार पर पहचान कर ली। पुलिस की जांच में पाया गया कि जिस दिन सुशील पाल घर से गायब हुआ था, वह अपने कुछ साथियों के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो इस अंधे कत्ल का खुलासा हो गया।

बताया जा रहा है कि साल 2023 में सुशील पाल और शमशाद मोहम्मद, हायर सेकेंडरी स्कूल ढेरा में कक्षा नौवीं में साथ पढ़ते थे। इसी बीच सुशील पाल की एक पेन गायब हो गई, जिसका आरोप उसने अपने दोस्त शमशाद मोहम्मद पर लगा दिया और अपने चाचा को बुलाकर उसे डांट लगवाई थी, और दोनों में विवाद भी हुआ था। तभी से शमशाद मोहम्मद बदला लेने की फिराक में बैठा था, और फिर जब उसे मौका मिला, तो वह अपने साथियों के साथ मिलकर सुशील पाल को बहुती जलप्रपात ले गया, और वहां हत्या करके शव को प्रपात में फेंक दिया।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमे मुख्य आरोपी शमशाद मोहम्मद, मौसम कोल, योगेश कुमार रावत सहित एक नाबालिग आरोपी शामिल है। इनसे पूछताछ में इस हत्याकांड में पेन चोरी की बात सामने आई, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।

रिपोर्ट- मऊगंज से सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|