डीएम ने दिलाई आतंक विरोधी दिवस पर शपथ
Bulandsehar News - कलक्ट्रेट सभागार में डीएम श्रुति ने आतंक विरोधी दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे आतंकवाद और हिंसा का विरोध करेंगे। सभी ने शांति और सामाजिक सद्भाव कायम रखने का संकल्प लिया। इस अवसर...

कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम श्रुति ने आतंक विरोधी दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगें। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भभाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। इसके बाद एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार का स्थानान्तरण जनपद महाराजगंज होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सीडीओ कुलदीप मीना, एडीएम फाइनेंस अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।