बच्चों ने सीखा आत्मरक्षा का हुनर
Maharajganj News - महराजगंज के बिशप एकेडमी विद्यालय में दो दिवसीय समर कैंप चल रहा है, जिसमें बच्चों को ताइक्वांडो का आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक अभिषेक विश्वकर्मा और फराज अहमद ने कई महत्वपूर्ण...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर स्थित बिशप एकेडमी विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय समर कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रशिक्षक अभिषेक विश्वकर्मा व सह-प्रशिक्षक फराज अहमद ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आत्मरक्षा के कई महत्वपूर्ण टिप्स सिखाया गया। लाठी-डंडे के हमले से बचाव, गला दबाने पर प्रतिक्रिया, हाथ की ग्रिप से निकलने के उपाय, पंच करने की तकनीक, ब्लॉक करने की विधियां व पैरों से किक करने के प्रशिक्षकों ने बच्चों को इन सभी तरीकों का अभ्यास भी कराया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों को ताइक्वांडो के अलावा योगा, डांस, सिंगिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।