ATM Breakdown Causes Inconvenience for SBI Customers in Bhurkunda 10 दिनों से बंद है एसबीआई का एटीएम बंद, लोग परेशान, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsATM Breakdown Causes Inconvenience for SBI Customers in Bhurkunda

10 दिनों से बंद है एसबीआई का एटीएम बंद, लोग परेशान

भुरकुंडा स्थित भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम पिछले 10 दिनों से बंद है, जिससे निवासियों और व्यापारियों को कठिनाई हो रही है। एसबीआई के खाताधारक एटीएम के अभाव में बैंक की भीड़ में शामिल होने को मजबूर हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 22 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
 10 दिनों से बंद है एसबीआई का एटीएम बंद, लोग परेशान

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एटीएम पिछले 10 दिनों से बंद पड़ा है, जिससे स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में एसबीआई के खाताधारकों की संख्या अधिक हैं, ऐसे में एटीएम सेवा का इतने लंबे समय तक बंद रहना ग्राहकों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। बैंक छोटे लेनदेन के लिए अक्सर ग्राहकों को एटीएम का उपयोग करने की सलाह देता है, लेकिन एटीएम बंद होने के कारण लोग मजबूरी में बैंक शाखा की भीड़ का हिस्सा बनने को मजबूर हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लपंगा शाखा के मैनेजर उपेंद्र प्रसाद ने खेद जताते हुए बताया कि एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसे सुधारने के लिए संबंधित एजेंसी को सूचित कर दिया गया है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही मरम्मत का कार्य पूरा कर एटीएम सेवा बहाल की जाएगी। तब तक ग्राहकों से सहयोग की अपील की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।