Municipality Inspection Chairperson Meenakshi Swaroop Addresses Parking Issues and Employee Attendance बेतरतीब पार्किंग व अव्यवस्था को लेकर नाराज हुई चेयरपर्सन , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMunicipality Inspection Chairperson Meenakshi Swaroop Addresses Parking Issues and Employee Attendance

बेतरतीब पार्किंग व अव्यवस्था को लेकर नाराज हुई चेयरपर्सन

Muzaffar-nagar News - बेतरतीब पार्किंग व अव्यवस्था को लेकर नाराज हुई चेयरपर्सन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 22 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
बेतरतीब  पार्किंग व अव्यवस्था को लेकर नाराज हुई चेयरपर्सन

गुरुवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा है। वहीं खामियां मिलने पर सुधार करने की चेतावनी दी है। टाउनहाल का सौन्दर्यकरण करते हुए पार्किंग का विशेष स्थान बनाने के बावजूद भी बेतरतीब पार्किंग को लेकर नाराजगी जताई है। पालिका से गायब दो कर्मचारी का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यालय मेें पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को परखा तो स्वास्थ्य विभाग में दो अनुचर रहीस और सोनू ड्यूटी से नदारद पाये गये। कोई पूर्व अवकाश सूचना प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने दोनों का वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही लेट लतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालयों में उपस्थित होने की हिदायत भी दी।

चेयरपर्सन द्वारा पथ प्रकाश, निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल, जन्म मृत्यु, रिकॉर्ड रूम और कंट्रोल रूम सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा। कंट्रोल रूम में पुराना रिकार्ड लापरवाही से रखा मिला, यहां सफाई का अभाव भी बना था। इसके साथ ही टाउनहाल परिसर में दो पहिया सहित कूड़ा और अन्य वाहनों की बेतरतीब पार्किंग तथा गार्ड के मौजूद न मिलने और टाउनहाल पार्क में बाहरी लोगों का जमावड़ा होने को लेकर उन्होंने रिकॉर्ड कीपर लिपिक तनवीर आलम को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करायें। जन्म मृत्य कार्यालय के पास बरामदे में लगे लोहे के चैनल को बदलवाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान सभासद रजत धीमान, एई जलकल सुनील कुमार, लिपिक मनोज पाल, तनवीर आलम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।