शादी के सात दिन बाद विवाहिता मायका से लापता
Banda News - बांदा। संवादददता नरैनी में शादी के सात दिन बाद मायके आई विवाहिता मंगलवार से

बांदा। संवादददता नरैनी में शादी के सात दिन बाद मायके आई विवाहिता मंगलवार से लापता है। उसके पिता ने एक युवक के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी किसान के मुताबिक, उसकी 17 वर्षीय बेटी को गत वर्ष सात जून को थाना कमासिन के गांव डिघौरा निवासी मनीष यादव भगा ले गया था, जिसकी थाना नरैनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 28 अगस्त को पुलिस ने बेटी को बरामद किया था। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म आदि की धाराएं दौरान विवेचना पुलिस ने बढ़ाई थी। इसी माह एक मई को बेटी का विवाह झांसी के बमौरा निवासी एक युवक से किया था।
सात मई को बेटी वापस मायका आई थी। मंगलवार रात करीब दो बजे बेटी को मनीष भगा ले गया। घर से 15 हजार नगदी व जेवर भी गायब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।