सेवा क्षेत्र की रफ्तार 13 माह के शीर्ष स्तर पर
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिसमें सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स में मई में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच...

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत की अर्थव्यवस्था लगातार तेज रफ्तार से बढ़ रही है। इस रफ्तार में देश के सेवा क्षेत्र का योगदान काफी ज्यादा रहा है। मई में जारी एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स में सेवा क्षेत्र का सूचकांक 13 महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है। इस दौरान तमाम नई नौकरियों के अवसर भी बने हैं। अप्रैल में यह सूचकांक 59.7 था, जो मई में उछलकर 61.2 अंक पर पहुंच गया। सर्वे के मुताबिक सेवा क्षेत्र की तेज रफ्तार और देश-विदेश से मजबूत मांग की वजह से कारोबार और नौकरियों में जबरदस्त उछाल आया है। एसएंडपी ग्लोबल की ओर से तैयार इस सर्वेक्षण में ये भी सामने आया कि जनवरी के बाद पहली बार कारोबार क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है।
हालांकि, विनिर्माण क्षेत्र में हल्की सुस्ती दिखी, लेकिन फिर भी एचएसबीसी फ्लैश इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 58.3 पर रहा, जो अप्रैल के 58.2 से थोड़ा-सा ज्यादा है। यह आंकड़ा बताता है कि सेक्टर में सुधार की रफ्तार अभी भी बेहतर है। यह देश की अर्थव्यवस्था में तेज उछाल का संकेत है। तेजी की प्रमुख वजह देश और विदेश से मिले नए ऑर्डर और मांग में उछाल की वजह से कारोबारी गतिविधियों और नौकरियों में तेजी आई है। कंपनियों ने बताया कि मांग बढ़ने, तकनीक में निवेश और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की वजह से रफ्तार तेज हुई है। इस दौरान नए नौकरियों के भी रिकॉर्ड मौके बने हैं। दिसंबर 2005 के बाद पहली बार इतनी तेजी से रोजगार सृजन हुआ है। स्थायी और अस्थायी दोनों स्तर पर लोगों को नौकरी पर रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।