बरलंगा में निर्माणाधीन धुमकड़ीया भवन का निरीक्षण
गोला, निज प्रतिनिधि।बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने गुरुवार को नावाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसमें जिला परिषद सदस

गोला, निज प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ सुधा वर्मा ने गुरुवार को नावाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसमें जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार महतो व अन्य शामिल थे। अधिकारियों ने सोनडीमरा स्थित सरना स्थल के समीप निर्माणाधीन धुमकड़ीया भवन का निरीक्षण किया और संवेदक को निर्माण कार्य तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-18 का निरीक्षण सेविका से छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली भोजन के गुणवत्ता की जानकारी ली गई। इस दौरान सेविका-सहायिका व बच्चों की उपस्थिति पंजी और अीएचआर पंजी का निरीक्षण किया गया।
बीडीओ ने सेविका को समय पर आंगनबाड़ी केंद्र को खोलने व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। इसके बाद नावाडीह पंचायत क्षेत्र में चल रहे मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। यहां उपस्थित ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को वरीय पदाधिकारी से बात कर अधुरे पंचायत सचिवालय का निर्माण जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर मुखिया राजकिशोर कोटवार, पंस सदस्य सुधीर कोटवार, उपमुखिया बेबी कुमारी, अनिल महतो, सहायक अभियंता विवेक कुमार, कनीय अभियंता, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनीस अनवर, मनोज कुमार, मो तारीक इजाज व ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।