बिजली, पानी, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रबंधन को दिया ज्ञापन
खलारी के बेंती पंचायत के जोभीया, पाहन टोंगरी और सखुआ टोला के ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्याओं को लेकर पीओ अनुज कुमार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि 40 सालों में सीसीएल परियोजनाओं के...

खलारी, प्रतिनिधि। बेंती पंचायत के जोभीया, पाहन टोंगरी और सखुआ टोला के ग्रामीणों ने बिजली पानी आदि समस्याओं को लेकर गुरुवार को चुरी परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार को ज्ञापन सौंपा। पीओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि सीसीएल के परियोजनाओं को संचालित होते हुए 40 साल से ऊपर बीत चुके हैं। बावजूद इसके यहां के कई गांव बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोल परियोजनाओं के कारण यहां का जलस्तर रसातल में चले जाने से कुएं, तालाब सब सूखने लगे हैं, जिससे पानी की समस्या हमेशा बनी रहती है।
पानी की समस्या से ग्रामीणों के अलावा मवेशियों को भी जूझना पड़ रहा है, वहीं खेती भी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों ने सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए प्रबंधन से निराकरण की बात कही है। ज्ञापन मिलने के बाद पीओ अनुज कुमार ने बात संज्ञान में लेने की बात कही है। ज्ञापन देने वालों में बालेश्वर गंझू, नरेश गंझू , सुरेश गंझू , मनोज कुमार, आनंद गंझू , पिंटू गंझू , सुनील गंझू , भीम गंझू , राजेन्दर गंझू , राजकुमार गंझू , जगदीश गंझू , अनिल, बासुदेव, रवि, विजय, सुमित, मनीष, तुलसी, सिकेन्द्र, कर्मा, मोहित, बैजनाथ, शंकर, फुलचंदन सहित अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।